राज्य में दीपावली से पहले नहीें खुलेगी शालाएं
शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने कहा
मुंबई/दि.१२ – राज्य में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढता ही जा रहा है कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सर्तकता की दृष्टि से सभी स्कूल महाविद्यालय बंद कर दिए गए थे. जिसमें दीपावली के पहले शालाएं शुरु नहीं की जाएगी ऐसा स्पष्टीकरण शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दिया.
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना का प्रभाव कायम है अब तक १५,१७,४३४ कोरोना मरीज पाए गए. जिसमें ४०,०४० मरीजों की मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा १६ मार्च से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए जाने के आदेश दिए थे. सरकार द्वारा १५ अक्तूबर से चरणबद्ध शालाएं शुरु करने की अनुमति दी है. वर्तमान में विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण दिया जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में शिक्षक विद्यार्थियों की विशेष कक्षा भी ले रहे है. qकतु दीपावली के पूर्व ही शालाएं शुरु की जाएगी ऐसा शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा.