मुंबई/दि.29-इस समय कोविड वायरस के ओमीक्रोम नामक नये वेरियंट के चलते राज्य में किये गये अनलॉक और शालाओं के खुलने को लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा है. जिसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्पष्ट किया है कि, फिलहाल महाराष्ट्र में नये वेरियंट का कोई अस्तित्व नहीं है. अत: बेवजह चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, राज्य में किये गये अनलॉक को कायम ही रखा जायेगा तथा सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप राज्य में आगामी 1 दिसंबर से सभी शालाएं खोल दी जायेगी एवं कक्षा 1 ली से आगे की सभी कक्षाओं में ऑफलाईन पढाई का काम शुरू कर दिया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक उनकी इस संदर्भ में राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड से बात हो चुकी है और स्वास्थ्य महकमे द्वारा इस संदर्भ में शिक्षा विभाग को हरी झंडी दिखा दी गई है. इसी तरह छोटे बच्चों हेतु तैयार किये गये टास्क फोर्स में भी शालाओं को शुरू करने के संदर्भ में अपनी सहमति दी है. ऐसे में जिन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, उन्हें दुबारा लागू नहीं किया जायेगा.