महाराष्ट्र

पुणे में १३ दिसंबर तक बंद रहेगी स्कूलें

निजी स्कूलों पर भी लागू होगा निर्णय

पुणे/दि.२१  – मुंबई और ठाणे के बाद अब पुणे शहर की स्कूलों को १३ दिसंबर तक बंद रखा जाएगा. पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोड ने इस बारे में जानकारी दी है. उक्त निर्णध निजी स्कूलों को भी लागू रहेगा.
यहां बता दें कि कोरोना पृष्ठभूमि पर स्कूलों को बंद रखा गया था. हालांकि २३ नवंबर से कक्षा ९ वीं से बारहवीं की स्कूलें शुरू की जा रही है. लेकिन हालिया स्थिति को देखते हुए और पालकों से चर्चा करने के बाद १३ दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं अगला निर्णय १३ दिसंबर के बाद लिया जाएगा.थतीचा आढावा घेतल्यानंतर पुढील निर्णय घेण्यात येणार आहे. वहीं मुंबई में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुंबई मनपा की ओर से अपने अधिनस्त सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा ठाणे शहर में भी स्कूलों को ३१ दिसंबर तक बंद रखा जाएगा.

Related Articles

Back to top button