महाराष्ट्र

राज्य में दीपावली के बाद ही शुरू होंगी शालाएं

शिक्षा मंत्री गायकवाड ने किया स्पष्ट

मुंबई हींस/दि.१२ – राज्य में आगामी २१ सितंबर से नहीं बल्कि दीपावली के बाद ही शालाएं शुरू करने के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा. इस आशय का स्पष्टीकरण राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री एड. वर्षा गायकवाड द्वारा जारी किया गया है.
बता दें कि, राज्य में कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक शालाओं को नियमित तौर पर शुरू करने के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में निर्देश जारी किये गये है और इस संदर्भ में स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी घोषित किये गये, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर २१ सितंबर से शालाएं शुरू करने का निर्णय योग्य नहीं है. ऐसी भूमिका शुक्रवार को हुई ऑनलाईन बैठक में शिक्षा संस्था चालकों द्वारा रखते हुए दीपावली के बाद ही इस विषय को लेकर निर्णय लिये जाने की मांग की गई. इस बैठक में शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, शिक्षा सचिव वंदना क्रिष्णा, शिक्षा संचालक दिनकर पाटिल, शिक्षा संस्था महामंडल के उपाध्यक्ष वसंत घुईखेडकर रयत शिक्षा संस्था के अध्यक्ष अनिल पाटिल तथा युनीसेफ की रेश्मा अग्रवाल सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं शिक्षाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button