महाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसडीओ मोहिते निलंबित

मूर्तिजापुर दि. 22 उपविभागीय अधिकारी के रूप में यहां तीन चार वर्ष तक कार्य कर चुके और नगर जिले में स्थानांतरण के बावजूद पदभार न लेनेवाले अभय सिंह मोहिते को राजस्व विभाग ने निलंबित कर दिया है. उनके विरूध्द अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थी. उन्होंने नई नियुक्ति पर पद सूत्र नहीं ग्रहण किए थे. उनका स्थानांतरण हुए चार माह बीत गये थे. आखिर 20 सितंबर को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

Back to top button