महाराष्ट्र

अमरावती के चिकित्सा महाविद्यालय में सीटें बढीं

मुंबई/दि.31– महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती के शिवाजीनगर स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में एमडी (पीडियाट्रिक्स) मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम को दो विद्यार्थी प्रवेश क्षमता के साथ शुरु करने की मंजूरी दी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने महाराष्ट्र के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की प्रवेश क्षमता को बढाने की अनुमति दी है. इसी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में सीटों को बढाने का फैसला लिया है.
देशमुख ने बताया कि, मुंबई के आईएनएचएस अश्विनी कुलाबा स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ नेवल मेडिसीन संस्थान में मरीन मेडिसिन पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम को दो विद्यार्थी क्षमता के साथ शुरु करने की मंजूरी दी गई है. ठाणे मनपा के कलवा स्थित राजीव गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की प्रवेश क्षमता 80 से बढाकर 100 विद्यार्थी कर दी गई है. देशमुख ने बताया कि, विद्यार्थियोें की प्रवेश क्षमता को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से बढाने की मंजूरी प्रदान की गई है. इन सभी पाठ्यक्रमों को नाशिक महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की संलग्नता प्राप्त होने के बाद विद्यार्थियोें को प्रवेश दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button