महिला डॉक्टर के कमरे में लगाये गुप्त कैमेरे
एमडी डॉक्टर निकला आरोपी, पुलिस ने लिया हिरासत में
-
पुणे के भारती विद्यापीठ के स्टाफ क्वॉर्टर्स की घटना
पुणे/दि.13 – यहां के भारती विद्यापीठ स्थित स्टाफ क्वॉर्टर्स में रहनेवाली एक महिला डॉक्टर के घर में गुप्त कैमेरे लगाये जाने के मामले में पुलिस ने शहर के ही एक एमडी डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे अपनी हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम डॉ. सुजीत आबाजीराव जगताप (42) बताया गया है. जिसका हिराबाग में काफी बडा दवाखाना है और वह भारती विद्यापीठ के मेडिकल कॉलेज में भी लेक्चर देने हेतु जाया करता था. जानकारी के मुताबिक फिर्यादी महिला डॉक्टर भारती विद्यापीठ हॉस्पिटल में नौकरी करती है. जो 6 जुलाई की सुबह हमेशा की तरह अपने काम पर गई और शाम करीब 7 बजे के आसपास घर लौटी. इस बीच इस महिला डॉक्टर के घर की डुप्लीकेट चाबी रखनेवाले डॉ. जगताप ने महिला के घर में प्रवेश किया तथा उसके बेडरूम व बाथरूम में बल्ब की तरह दिखाई देनेवाले छिपे कैमेरे लगा दिये. लेकिन महिला की सतर्कता के चलते यह मामला उजागर हो गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.