मुंबई में अब 15 जनवरी तक धारा 144 लागू
शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक बीच, उद्यान, पार्क में घूमने पर पाबंदी

मुुंबई/दि.1– कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई में शाम 5 बजेसे सुबह 5 बजे तक लोगों के समुद्र किनारे, उद्यान, पार्क, खुले मैदानों जैसे सार्वजनिक जगहों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा अब महानगर में 15 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. डीसीपी (अभियान) चैतन्य एस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, कोरोना के बढते मामले और ओमिक्रॉन के चलते शुक्रवार दोपहर 1 बजे से ही पाबंदियां लग गई हैं. इसके अलावा महानगर में होने वाले विवाह समारोहों के साथ सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में भी अब सिर्फ 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत होगी. कार्यक्रम बंद जगह में हो या खुली जगह में, ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अंतिम संस्कार में भी अब 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो जाएंगे. नए साल का जश्न मनाने महानगर में बडी संख्या में लोग होटल, पब के साथ जुहू, गिरगांव बीच, मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया जैसी सार्वजनिक जगहों पर जमा होते थे लेकिन नई पाबंदियों के बाद ऐसा करने पर रोक लग गई हैं.