महाराष्ट्र

भोंसले की 4 करोड की संपत्ति जब्त

मुंबई/दि.10 – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे के बिल्डर अविनाश भोंसले को झटका देते हुए उनकी चार करोड रुपए की संपत्ति और जब्त कर ली है. ईडी की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि, अविनाश भोंसले इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एबीआईएल) से जुडे मेसर्स एआरए प्रापर्टीज की चार करोड रुपए की संपत्ति प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जब्त की गई है.
बता दें कि, भोंसले एबीआईएल समूह के प्रमोटर हैं. इससे पहले जून महिने में कंपनी की 40 करोड 34 लाख रुपए की संपत्ति ईडी ने जब्त की थी. पुणे पुलिस द्बारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने धन शोधन के आरोप में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की है. भोंसले पर सरकारी जमीन पर निर्माण का आरोप है.

Back to top button