बाल झडने वाले संक्रमितों के रक्त में बढा सिलेनियम
शेगांव की अजीबो-गरीब बीमारी पर सामने आयी मेडिकल रिपोर्ट
बुलढाणा /दि.4– जिले की शेगांव तहसील के कई गांवों में रहने वाले लोग विगत माह एक अजीबो-गरीब बीमारी के संक्रमण की चपेट में आ गये थे. जिनके ब्लड सैम्पलों में सिलेनियम नामक रासायनिक पदार्थ का प्रमाण बढा हुआ पाया गया है. रक्त में इस हैवीमेटल घटक का प्रमाण बढ जाने की वजह से बालों के झडने की बीमारी होने की संभावना आईसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट में जतायी गई है.
बाल झडने और देखते ही देखते चाटी साफ हो जाने की इस अजीबो-गरीब बीमारी के संक्रमण की चपेट में आये संक्रमितों के ब्लड सैम्पलों का सघन संशोधन करने के बाद काउंसिल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सिलेनियम का प्रमाण बढने की वजह से यह बीमारी होने का निष्कर्ष निकाला है. इस रिपोर्ट को जल्द ही केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव को सौंपा जाएगा. बता दें कि, दिसंबर 2024 में सामने आयी इस बीमारी के संक्रमण की चपेट में करीब 300 लोग आये थे. हालांकि यह संख्या इससे कही अधिक रहने की संभावना भी जतायी जा रही है. इस बीमारी के मरीज सामने आते ही आईसीएमआर के पथक ने संबंधित गांवों का दौरा करते हुए 50 से अधिक रक्त व बाल सहित खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेकर उनकी जांच की थी. इसी जांच के दौरान संक्रमितों के रक्त में सिलेनियम का प्रमाण अधिक रहने की बात सामने आयी.