स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय में पदवी वितरण समारोह
सुभाष पवार व लुंबिनी गणवीर को पदवी प्रदान कर किया सम्मान

नांदगांव पेठ/ दि. 8– स्थानीय दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय छठवें पदवी ग्रहण समारोह का आयोजन 3 अप्रैल को किया गया था. समारोह की अध्यक्षता शिक्षण संस्था की अध्यक्षता वृषाली पुसदकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था सचिव श्रीराम बालापुरे, भारतीय महाविद्यालय मोर्शी के प्राचार्य डॉ. एस.वी. आगरकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे उपस्थित थे. समारोह में प्रास्ताविक रखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे ने पदवी वितरण समारोह की भूमिका विशद की. वहीं कार्यक्रम के समन्वय डॉ. राजेश ब्राम्हणे ने अतिथियों का परिचय करवाया.
इस अवसर पर सुभाष पवार द्बारा महाविद्यालय के संशोधन सेंटर से आचार्य पदवी प्राप्त करने पर व लुंबिनी गणवीर का पदवी प्रदान कर सम्मान किया गया. महाविद्यालय की तीनों ही कक्षा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया्. उसी प्रकार खेल और क्रीडा में कलर कोट और रासेयो पथक के उत्कृष्ट स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को भी पुरस्कार दिए गये. कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज मोरे व डॉ. पीआर जाधव ने किया. कार्यक्रम में डॉ. सुनीता बालापुरे, डॉ. विकास अडलोक, डॉ. श्रीकांत माहुलकर, राहुल पांडे, विनायक पावडे, दिलीप पारवें, अनिल शेवतकर, रेखा पुसतकर तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे.