अल्पसंख्याक महिलाओं के लिए स्वयं सहायता बचत गट
कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने दी जानकारी
मुंबई/दि.३ – अल्पसंख्याक बहुल क्षेत्र की अल्संख्याक समाज की महिलाओं के लिए आगामी पांच वर्ष के लिए स्वयं सहायता बचत गट योजना चलाए जाए जाने की मांन्यता राज्य सरकार द्वारा दे दी गई है. ऐसी जानकारी कौशल्य विकास व अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक (Skills Development Minority Development Minister Nawab Malik) ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया है कि इस योजना के लिए ३३.९० करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है, और यह योजना महिला आर्थिक विकास महामंडल के मार्फत चलायी जाएगी.
राज्य के अल्पसंख्याक बहुल क्षेत्र के १२ शहरों में मुस्लिम, जैन,बौद्व, ईसाई, सिख, पारसी अल्प संख्याक की महिलाओं का समावेश होगा. फिलहाल बचतगट द्वारा योजना चलायी जा रही है. ३१ मार्च को इस योजना का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिसमें १ अप्रैल २०२० से ३१ मार्च २०२५ तक इसे मान्यता दी गई है. मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, नांदेड, मालेगांव, कारंजा, परभणी, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, भिवंडी मुब्रा, कौसा और निरज इन १२ शहरों में योजना चलाई जाएगी. ऐसी जानकारी राज्य के कौशल्य विकास व अल्पसंख्याक विकास मंत्री नवाब मलिक ने दी है.