महाराष्ट्र
कोरोना टीका बेचने 11 फर्जी कंपनियों ने भरा था टेंडर
भाजपा नेता ने बीएमसी पर लगाया घोटाले का आरोप

मुंबई/दि.१८ – भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई मनपा (बीएमसी) पर कोरोना वैक्सीन घोटाले का आरोप लगाया है. गुरुवार को सोमैया ने कहा कि, मुंबई मनपा को टीका बेचने के लिए 11 फर्जी कंपनियों ने टेंडर भरा था. इसलिए मुंबई मनपा टेंडर भरने वाली फर्जी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई करें. सभी कंपनियों के खिलाफ मेडिकल इमरजेंसी एक्ट के तहत तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
सोमैया ने कहा कि, इस संबंध में मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और मुुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मिलकर शिकायत की जाएगी. सोमैया ने कहा कि, मुंबई मनपा ने फर्जी कंपनियों के टेंडर को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि, टेंडर भरने वाली फर्जी कंपनियों के गॉडफादर माफिया ठेकेदार हैं. लेकिन मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर को बताना चाहिए कि कंपनियों के मालिक कौन हैं?