सेना व राकांपा में हो सकती है मुख्यमंत्री व गृहमंत्री पद की अदला-बदली
गृह मंत्रालय के कामकाज पर शिवसेना है नाराज
* राष्ट्रवादी कांग्रेस है मुख्यमंत्री पद के लिए उत्सुक
* भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने किया रहस्योद्घाटन
मुंबई/दि.1– केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा महाविकास आघाडी के नेताओं की जांच जारी रहने तथा ईडी द्वारा एक के बाद एक छापामार कार्रवाई किये जाने के बीच राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी बडी तेजी के साथ घटित हो रही है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील पहुंच चुके है और दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई. वहीं इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एक बडा सनसनीखेज रहस्योद्घाटन किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री व गृहमंत्री पद को लेकर अदलाबदली किये जाने की पूरी संभावना है.
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, शिवसेना इस समय गृह मंत्रालय के कामकाज को लेकर काफी नाराज है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. ऐसे में दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री व गृहमंत्री पद को लेकर अदला-बदली किये जाने की संभावना है. जिसे लेकर खुद उन्होंने विधानमंडल अधिवेशन के दौरान चर्चा भी सुनी. इस समय सुधीर मुनगंटीवार ने यह भी कहा कि, शिवसेना को महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार रोकने और कई तरह की गडबडियां करनेवाले माफियाओं को नियंत्रित करने हेतु गृह मंत्रालय नहीं चाहिए, बल्कि शिवसेना अब बदले की भावना से काम करना चाहती है और भाजपा नेताओं को विभिन्न मामलों में फंसाना चाहती है. जिसके लिए शिवसेना अब गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. साथ ही उन्होंने बदले की भावना से प्रेरित होकर काम नहीं करने केे लिए मौजूदा गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अभिनंदन भी किया है.