
* आरक्षण बचाव यात्रा की चैत्यभूमि से शुरुआत
मुंबई/दि.26-राज्य में बडी संख्या में अन्य पिछडावर्गीय ओबीसी रहने से उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व कम क्यों? यह सवाल करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी के 100 से ज्यादा विधान सभा में भेजने का आह्वान वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड.प्रकाश आंबेडकर ने किया है. चैत्यभूमि में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन कर गुरुवार की सुबह आरक्षण बचाव यात्रा की शुरुआत हुई. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी होनी चाहिए, ओबीसी छात्रों को अनुसूचित जाति व जनजाति की छात्रों की तरह छात्रवृत्ति दी जाए, पिछडावर्गियों के पदोन्नति का आरक्षण पूर्व करें और ओबीसी आरक्षण संवैधानिक करें, यह मांगे प्रकाश आंबेडकर ने की है. मराठा समाज के लोगों को दिए गए 55 लाख कुणबी प्रमाणपत्र रद्द करने का यात्रा का मुख्य उद्देश्य होने की बात प्रकाश आंबेडकर ने कही. इस समय वंचित की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर, ओबीसी नेता प्रदीप ढवले समेत ओबीसी व वंचित के कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. मुंबई से शुरु यह यात्रा 16 जिले से भ्रमण करेंगी. 14 दिन के बाद छत्रपति संभाजीनगर में यात्रा का समापन होगा.