महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती से मुंबई भेजे 67 लाख रूपये पकडे गये

हवाला रैकेट से संबंधित मामले का अंदेशा

* पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में
* मामले में अमरावती के कमलेश शाह का नाम आया सामने
मुंबई/दि.10– मध्य रेल्वे के रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की क्राईम इंटेलिजन्स यूनिट ने गत रोज मुंबई के दादर स्टेशन पर एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. जिसके पास से 67 लाख 44 हजार 500 रूपये की नकद राशि बरामद की गई. यह व्यक्ति अमरावती से सेवाग्राम एक्सप्रेस में नोटों से भरा बैग लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ था और दादर स्टेशन पर उतरा था.
हिरासत में लिये जाने के बाद मूलत: राजस्थान के डूंगरी निवासी सेंधाराम खुमाराम नामक इस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि, वह अमरावती में रहनेवाले कमलेश शाह नामक व्यक्ति के यहां नौकरी करता है और उसके मालिक कमलेश शाह ने ही उसे यह रकम लेकर मुंंबई जाने हेतु कहा था. साथ ही मुंबई में पैसे कब, कहां और किसे देने है, इसकी जानकारी कमलेश शाह द्वारा उसे मुंबई में ट्रेन से उतरने के बाद दी जानी थी. किंतु इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ गया. इस मामले को हवाला से संबंधित मामला मानते हुए आरपीएफ दल ने बरामद की गई राशि और मामले की जांच को आयकर विभाग के हवाल किया है.

* इससे पहले भी कमलेश शाह का नाम आया था सामने
विगत वर्ष अमरावती शहर में राजापेठ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करीब साढे तीन करोड रूपयों की रकम बरामद की थी. उस मामले में भी कमलेश शाह नामक व्यक्ति का ही नाम सामने आया था, जो मूलत: अहमदाबाद का निवासी था तथा उसने अपने कामकाज के लिए अमरावती के विमल नगर परिसर में एक मकान किराये से ले रखा था. इसी व्यक्ति का इससे पहले हैद्राबाद में भी करीब 1 करोड रूपये पकडे गये थे और अब इसी नामवाले व्यक्ति का 67 लाख रूपया मुंबई में पकडा गया है. हालांकि रकम के साथ धरे गये सेंधाराम नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि, अमरावती में कमलेश शाह नामक व्यक्ति कहां रहता है, यह उसे पता नहीं है.

Back to top button