महाराष्ट्र

संवैधानिक प्रक्रिया संबंध में राष्ट्रपति कोविंद को रिपोर्ट भेजे

फडणवीस की राज्यपाल से मांग

  • दो दिन के मानसून अधिवेशन पर जताई नाराजगी

मुंबई/दि.23 – विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर राज्य में संवैधानिक प्रक्रिया चरमराने के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिपोर्ट भेजने की मांग की है. फडणवीस ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की स्थिति संवैधानिक तंत्र टूटने जैसी बन गई है. बुधवार को विपक्ष के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन मेंं राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार संवैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं कर रही है. सरकार बीते 4 फरवरी से रिक्त महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद क चुनाव कराने के लिए तैयार नजर नहीं आ रही है. वहीं सरकार विधानमंडल का अधिवेशन नियमित अवधि तक आयोजित करने से कतरा रही है. यह एक तरीके से संवैधानिक तंत्र टूटने की स्थिति है. राष्ट्रपति को इस स्थिति के बारे में अवगत कराना आवश्यक है. इसलिए हमने राज्यपाल से राष्ट्रपति के पास रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया है. फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए सरकार को पत्र भेजा है. इसके बावजूद सरकार ने विधानसभा चुनाव कराने का फैसला अब तक नहीं किया है. सरकार का यह रवैया संविधान के विरोध में है. सरकार ने मानसून अधिवेशन केवल 2 दिनों के लिए बुलाया हैे सरकार अपने घपले और घोटालों पर सदन में चर्चा नहीं करना चाहती है. फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल को मानसून अधिवेशन पूरे अवधि का बुलाने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है.

Related Articles

Back to top button