महाराष्ट्र

आवारा कुत्तों को आसाम भेजो

विधायक बच्चू कडू ने दी सरकार को गजब सलाह

बोले- 8 हजार रुपए में बिकता है कुत्ता
मुंबई/दि.4 – महाराष्ट्र के लगभग सभी शहरों में सडकों पर आवारा भटकने वाले कुत्तें अपने आप मेें एक बडी समस्या बन गए है. जिन्हें आसाम भेज देना चाहिए. क्योंकि जब हम गुवाहाटी गए थे, तब पता चला कि, आसाम के लोग कुत्तों को भी खाने में प्रयोग करते है और वहां पर एक-एक कुत्ता 8 से 9 हजार रुपए में बिकता है. ऐसे में अगर यहां से कुत्तों को आसाम भेजा जाता है, तो हमारी समस्या खत्म हो जाएगी और उनकी जरुरत पूरी हो जाएगी. इस आशय की सलाह पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू ने गत रोज विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेते हुए सरकार को दी.
बजट सत्र के दौरान कल विधानसभा में विधायक प्रताप सरनाईक, अतुल भातलकर व सुनील टिंगरे ने सडकों पर आवारा भटकने वाले कुत्तों का मुद्दा उपस्थित करते हुए आवारा कुत्तों की वजह से आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान दिलाया. इस समय हुई चर्चा में विधायक बच्चू कडू ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि, सडकों पर भटकने वाले आवारा कुत्तों का इलाज एकदम सरल है. ऐसे कुत्तों को पकडकर आसाम भेज देना चाहिए. जहां पर एक-एक कुत्ता 8 से 9 हजार रुपए में बिकता है. इस बारे में वहां की सरकार से चर्चा करने की आवश्यकता है. कुत्तों के इस निर्यात से एक शानदार उद्योग भी खडा हो जाएगा और कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इससे सरकार को भी आय होने के साथ-साथ राज्य की जनता को कुत्तों की समस्या से छूट्टी मिलेगी. इस समय विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, अगर कुत्तें पालतू है, तो उन्हें घर पर होना चाहिए. साथ ही जिनके पालतू कुत्तें सडक पर आए, ऐसे कुत्तों के मालिकों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button