महाराष्ट्र

विद्यार्थियों को शालाओं में भिजवाना बंधनकारक नहीं

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा

मुंंबई/दि.24 – शालाएं शुरु होने के बाद भी विद्यार्थियों को शालाओं में भिजवाना बंधनकारक नहीं है. फिलहाल स्थिति को देखते हुए जो उचित लग रहा है वह देखते हुए पालक विद्यार्थियों को शाला में भिजवाए जिन्हें लग रहा है कि शालाओं में जाने से उन्हें खतरा होगा ऐसे विद्यार्थी शालाओें में न आए. शालाओं में विद्यार्थियों को लेकर पालक निर्णय लें. ऐसा स्पष्ट मत राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को व्यक्त किया.
राज्य में सोमवार से 12वीं की शालाएं शुरु करने का निर्णय राज्य सरकार व्दारा लिया गया है. इस संदर्भ में राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोरोना महामारी काल में साधारण: 700 दिन शालाएं बंद थी अब कोरोना का संक्रमण कम हुआ है ऐसी स्थिति में शालाओं को पुन: शुरु किए जाने का निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button