महाराष्ट्र

ज्येष्ठ अभिनेत्री आशा काले को गदीमा पुरस्कार की घोषणा

14 दिसंबर को किया जायेगा सम्मानित

पुणे/ दि. 30– गदीमा प्रतिष्ठान की ओर से ज्येष्ठ अभिनेत्री आशा काले को इस साल के गदीमा पुरस्कार की घोषणा की गई है. उसी प्रकार अभिनेत्री प्रिया बेरडे को विद्याताई माडगुलकर स्मृति गृहणी- सखी- सचिव पुरस्कार, प्रसिध्द कथा- पटकथा- संवाद लेखक व गीतकार क्षितिज पटवर्धन को चैत्रबन पुरस्कार तथा वही प्रसिध्द गायक निश्चल को विद्या प्रज्ञा पुरस्कार की घोषणा की गई है.
आधुनिक महाराष्ट्र के वाल्मिकी ग. दी. माडगुलकर के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 14 दिसंबर को स्थानीय तिलक स्माकर मंदिर में शाम 5 बजे आयोजित समारोह में सुप्रसिघ्द नाटककार श्रीनिवास भगणे के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. समारोह में ग.दी. माडगुलकर कर के निकटतम स्नेही और ज्येष्ठ साहित्यिक- शिक्षण तज्ञ डॉ. न. म. जोशी इनका प्रतिष्ठान की ओर से विशेष सत्कार किया जायेगा.
इसी दौरान गदीमा के कनिष्ठ बंधु अंबादास माडगुलकर की स्मृति में स्वरानंद प्रतिष्ठान की ओर से गदीमा पुरस्कार विजेता आशा काले इनकी पसंद के गदीमा के गीतों की भी प्रस्तुति दी जायेगी, ऐसी जानकारी गदीमा प्रतिष्ठान के कार्यकारी विश्वस्त आनंद माडगुलकर ने शुक्रवार को दी. इस समय प्रतिष्ठान के विश्वस्त प्रा. प्रकाश भोंडे व राम कोल्हटकर उपस्थित थे.

Back to top button