भाजपा के वरिष्ठ नेता तारासींग का निधन
मुंबई के मुलुंड निर्वाचन क्षेत्र से रह चुके थे विधायक
मुंबई/दि.१९ – भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार तारासींग का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया. बीते अनेक दिनों से उन पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में उपचार चल रहा था. आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बता दें कि, मुंंबई के मुलूंड निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने अनेकों वर्षों तक विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया. भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने ट्विट कर दु:ख जताया. उन्होंने कहा कि, मेरे वरिष्ठ सहयोगी, भाजपा नेता सरदार तारासींग का लीलावती अस्पताल में निधन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांती दे. सरदार तारासींग ने मुंबई मनपा से राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा था. उन्होंने पार्षद से विधायक तक का सफर पूरा किया. इसके अलावा पांच बार वे पार्षद भी रह चुके है. सरदार तारासींग ने मुंबई के मुलुंड निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक पद की जिम्मेदारी संभाली. वर्ष २०१९ में हुए विधानसभा चुनाव में उनको टिकट नहीं दिया गया. वर्ष २०१८ में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहने पर नांदेड सचखंड गुरूद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष पद का इस्तीफा दिया था. बीते वर्ष सरदार तारासींग के बेटे रणजीतसींग को मुंबई पुलिस ने पंजाब नैशनल बैंक के कथित घोटाला मामले में हिरासत में लिया था.