महाराष्ट्र

परमवीर सिंग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

अकोला के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की शिकायत

  • 11 पन्ने की शिकायत डीजी से की

  • अपराध दर्ज करने की मांग

मुंबई/दि.27 – मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंग के अंडर वर्ल्ड के साथ संबंध रहने का रहस्योद्घाटन करते हुए पुलिस निरीक्षक भिमराज उर्फ भिमराव घाडगे ने सनसनी मचा दी है. अब और एक पुलिस निरीक्षक ने सीधे पुलिस महासंचालक से 14 पन्नों की शिकायत दाखिल की है. उनके साथ मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को भी जोडकर यह पत्र दिया है. जिसमें परमवीर सिंग पर अनेक गंभीर आरोप किये गए है. जिससे पहले ही जांच के जाल में फंसे सिंग के पैर और गहराई में जाने की संभावना है.
पुलिस महासंचालक को दिये इस 11 पन्ने की शिकायत में भिमराव घाडगे ने कहा कि सिंग ठाणे के पुलिस आयुक्त रहते समय भ्रष्टाचार के अनेक मामले में शामिल थे. इस पत्र में भिमराव घाडगे ने सिंग पर अनेक गंभीर आरोप किये. जमीन घोटाले, शासकीय निवास स्थान तथा सुविधाओं का गैर इस्तेमाल व अन्य प्रकार के घोटालों में वे शामिल रहने का आरोप सिंग पर किया है. परमवीर सिंग यह 17 मार्च 2015 से 31 जुलाई 2018 इस काल में ठाणे के पुलिस आयुक्त के रुप में कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने अपने पद का और अधिकारों का गेैर इस्तेमाल कर अपराधियों को बढावा देकर भ्रष्टाचार करने का आरोप पुलिस निरीक्षक भिमराव घाडगे को किया है. कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने में पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत रहते समय परमवीर सिंग ने उनपर अनेक अमीर अपराधियों को छोडने के लिए दबाव डाला था. उनका न सुनने की सजा के तौर पर उन्हें अनेक मामलों में फंसाकर संकट में लाया था, ऐसा उन्होंने इस शिकायत में कहा है. फिलहाल भिमराव घाडगे अकोला नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रुप में कार्यरत है. सिंग यह थाने के पुलिस आयुक्त रहते समय भिमराव घाडगे बाजारपेठ पुलिस ठाणे में कर्तव्य पर थे, ऐसा घाडगे ने बताया. घाटगे के अनुसार उनके पास इस भ्रष्टाचार के सभी सबुत है और जब जांच शुरु होगी तब यह सबूत वे पेश करेंगे, इसपर सिंग ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

  • पुलिस अधिकारी भिमराव घाडगे ने परमवीर सिंग थाने के पुलिस आयुक्त रहते समय दो शासकीय निवास स्थानों का गैरकानूनी इस्तेमाल कर रहे थे, इस बाबत मैंने शिकायत करने के बाद उन्होंने कुल 29 लाख 43 हजार 825 इतनी रकम का भुगतान किया. परमवीर सिंग ने अपने पद व अधिकार का दुरुपयोग किया, यह इससे सिध्द हुआ है, इस तरह का आरोप पत्र में किया है. सिंग ने उनकी पत्नी सौ.सविता के नाम से खेतान एन्ड कंपनी यह स्थापित की. जिसका कार्यालय इंडिया बुल इमारत, छटवा माला, लोअर परेल, मुंबई में है तथा वह इंडिया बुल इस कंपनी के संचालक है. इंडिया बुल में तकरीबन 5 हजार करोड का उन्होंने निवेश किया है, इस तरह की खुफिया जानकारी है, ऐसा घाडगे ने की हुई शिकायत में कहा है.

दिवाली में सोने के बिस्कीट

परमवीर सिंग यह दिवाली में भेंट के तौर पर हर एक डीसीपी, एसीपी व पुलिस निरीक्षक के पास से सोने के बिस्कीट लेते थे, इस तरह का आरोप घाडगे ने पत्र में किया है. सिंग यह ठाणे पुलिस आयुक्त रहते समय अवैध धंधा चालकों से हर महिने करोडों रुपए कमाते थे, इस तरह का आरोप भी पत्र में किया गया हेै.

Back to top button