जालना/ दि.15 – योगा क्लास लेने वाली मालकीन का गुस्सा और मालक भी चिल्लाने से गुस्सा बढ गया. जिसके बाद नौकर ने घर के कांच फोड दिये. यह कांच मालिक के पैर में जा घुसने से मालिक ने नौकर को तमाचा जडने के साथ ही लाथ और मुक्कों से पीटा. जिससे नौकर का दांत टूट गया. गुस्से में दोनों एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस थाने पहुंचे. खुन से लतपथ दोनों को महिला पुलिस ने उपचार के लिए जाने के लिए कहा, लेकिन नौकर ने सीधे घर जाकर मालकीन पर चाकू से वार किया और खूद भी जहर गटक लिया. जिसमें संगीता आलोकचंद लाहोटी (62) की मौत हो गई. वहीं आरोपी नौकर का नाम भिमराव धांडे बताया गया है. यह घटना जालना शहर के अंबर होटल परिसर में मंगलवार की सुबह सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार अलोकचंद और उसकी पत्नी संगीता लाहोटी दोनों एक नौकर के साथ रह रहे थे. 40 वर्षोें से भिमराव उनके साथ काम कर रहा था. संगिता योग शिक्षक थी, इसलिए उनके घर हमेशा महिलाओं का आना-जाना रहता था. मंगलवार की सुबह कुछ महिलाएं उनके घर आयी थी. तब नौकर एक महिला के साथ बात कर रहा था और उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था. इस बारे में संगिता ने पति आलोकचंद को बताया. जिसके बाद आलोकचंद ने नौकर को जमकर फटकार लगाई. वहीं गुस्से नौकर ने घर की कांच फोड दी और कांच का टूकडा आलोकचंद के पैर में घुस गया. जिससे उसने नौकर को बुरी तरह पीटा और नौकर का दांत भी टूट गया. दोनों में हुए विवाद को लेकर दोनों एक दूसरे के खिलाफ शिकायत देने के लिए बाजार थाने में पहुंंचे, लेकिन इस समय थाने में केवल एक ही महिला पुलिस थी. उस महिला पुलिस ने दोनों के शरीर से खुन निकलता देख पहले उपचार के लिए जाने और उसके बाद शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी. इसके बाद नौकर ने स्कूटी पर जल्दी से घर जाकर घर बंद कर दिया. भीतर घुसकर किचन से चाकू लेकर संगीता के पेट, सीने पर वार किया. जिसमें संगीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद नौकर ने भी जहर गटक लिया और वह जगह पर ही बेहोश होकर गिर गया. इस समय आलोकचंद लोहाटी घर पहुंचा, लेकिन दरवाजा बंद रहने से पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचे के बाद दरवाजा खोला गया. इस समय संगीता लाहोटी खुन से लतपथ मृतावस्था में पडी थी.