महाराष्ट्र

सेशन कोर्ट ने नितेश राणे की जमानत याचिका को किया खारिज

पुलिस द्वारा कोर्ट के बाहर अडाये जाने पर मचा हंगामा

सिंधुदूर्ग/दि.1– संतोष परब पर हुए हमले के मामले की सुनवाई करते हुए सिंधूदूर्ग की सत्र अदालत ने आज भाजपा विधायक नितेश राणे की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. इसके साथ ही राणे को गिरफ्तार किये जाने की संभावना बढ गई है. उधर कोर्ट द्वारा फैसला सुनाये जाते ही पुलिस ने कोर्ट के बाहर नितेश राणे की गाडी को रूकवा लिया. जिससे उनके भाई निलेश राणे व समर्थक जबर्दस्त ढंग से संतप्त होते दिखाई दिये और निलेश राणे ने जानना चाहा कि, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 दिन तक गिरफ्तारी से संरक्षण दिया है, तो पुलिस उनका रास्ता कैसे रोक सकती है. अंतत: विधायक नितेश राणे खुद अपने वाहन से बाहर निकले और उन्होंने पुलिस से बातचीत की. पश्चात वे दोबारा न्यायालय में गये. वहीं दूसरी ओर उनके भाई निलेश राणे व समर्थकों द्वारा कोर्ट से बाहर जबर्दस्त संताप व्यक्त किया गया. साथ ही राणे के वकीलों का भी कहना रहा कि, पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान किया है.

Back to top button