अमरावतीमहाराष्ट्र
पीआरओ डॉ. नांदुरकर को सेवा गौरव पुरस्कार

अमरावती – संगाबा अमरावती विवि के स्थापना दिवस उपलक्ष्य आयोजित समारोह में उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार से विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर का सत्कार करते कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, इस समय प्र-कुलगुरू और कुलसचिव एवं अन्य उपस्थित थे.