बेहोशी की दवा देकर विवाहिता का लैंगिक शोषण
इंस्टाग्राम की पहचान पडी महंगी

* तीनों आरोपी बुलढाणा से गिरफ्तार
बार्शीटाकली /दि.15– सोशल मीडिया से शुरु हुई पहचान दोस्ती में और प्रेम संबंधों में रुपांतर हो जाती है. लेकिन कभी-कभी ऐसी पहचान का रुपांतर अपराध में बदल जाता है. बार्शीटाकली पुलिस ने ऐसे ही एक सनसनीखेज प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए 6 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बार्शीटाकली थाना क्षेत्र में रहने वाली शिकायतकर्ता विवाहित महिला की पहचान दो माह पूर्व इंस्टाग्राम पर आरोपी महिला ज्योति हिवराले के साथ हुई थी. यह महिला बुलढाणा जिले के बोथाकाजी की रहने वाली है. शिकायतकर्ता महिला को संतान न होने से मन्नत करने के निमित्त से उसे मंदिर ले जाने का प्रलोभन दिया गया. हिवराले, उसका पति नागेश और सुपेश पाचपोर नामक व्यक्ति ने आपसी मिलीभगत कर 5 से 9 मई के दौरान शिकायतकर्ता महिला को बेहोशी की दवा देकर लैंगिक शोषण किया रहने का आरोप है. पीडित महिला को आरोपी बार्शीटाकली तहसील के दोनद ग्राम के आसारामाता मंदिर में ले जाने के बहाने कार में बैठाकर ले गये. बेहोशी की दवा देकर वह बेहोश होने के बाद उस पर अत्याचार किया गया. महिला की शिकायत पर 13 मई को बार्शीटाकली पुलिस ने मामला दर्ज किया. थानेदार दीपक वारे के मार्गदर्शन में जमादार नागसेन वानखडे, जवान ईश्वर पातोंड, मनीष घुगे ने केवल 6 घंटे मेें आरोपियों का बुलढाणा जिले में पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.
* आलंदी की लॉज पर किया शोषण
पीडिता को आरोपी पुणे के आलंदी की लॉज पर लेकर गये. वहां पहुंचते ही ज्योति हिवराले व उसका पति नागेश हिवराले पीडिता को वहीं छोडकर चले गये. पश्चात आरोपी सुपेश पाचपोर ने बेहोशी की दवा देकर पीडित महिला का तीन दिन लैंगिक शोषण किया, ऐसा शिकायत में कहा गया है.