![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/rap.jpg?x10455)
* परिवार को जान से मारने की धमकी
अकोला /दि.12– राज्य अल्पसंख्याक आयोग के अध्यक्ष प्यारे जिया खान ने पातुर तहसील की अनुदानित उर्दू शाला को भेंट देकर मंगलवार 11 फरवरी को जायजा किया. इस भेंट के दौरान अनेक गंभीर बातें उजागर हुई है. महिला शिक्षिकाओं का लैंगिक अत्याचार होते रहने की शिकायत साकने आयी है. प्यारे जिया खान द्वारा आदेश दिये जाने के बाद संस्था के सचिव पर पातुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
सैय्यद गफ्फार सैय्यद हुसैन प्राथमिक शाला किल्ला बाग पातुर की शाला के सचिव हाजी सैय्यद कमरोद्दीन सैय्यद इस्माइल पर पातुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत पीडित सहायक शिक्षिका ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. उर्दू शाला की स्थिति का जायजा करने के लिए राज्य अल्पसंख्याक आयोग के अध्यक्ष प्यारे जिया खान जगह-जगह दौरा कर रहे है. इसमें उन्होंने मंगलवार 11 फरवरी को पातुर की उर्दू शाला में भेंट दी. पातुर के उर्दू शाला बाबत कुछ शिकायतें अल्पसंख्याक आयोग को प्राप्त हुई थी. इस पृष्ठभूमि पर खान ने इस शाला को भेंट देकर वास्तु स्थिति का जायजा किया. भेंट के दौरान खान ने विविध शिक्षिकाओं से भेंट कर उनकी शिकायतें सुनी. संस्था में लैंगिग शोषण और अनियमितता की गंभीर शिकायतें है. इस बाबत संपूर्ण जांच कर जिम्मेदार व्यक्ति पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश खान ने दिये. पश्चात एक पीडित शिक्षिका द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सचिव पर मामला दर्ज किया गया है.
* क्या है शिकायत?
सेवानिवृत्त सहायक शिक्षिका द्वारा दी गई शिकायत में आरोप किया गया है कि, संस्था के सचिव हाजी सैय्यद कमरोद्दीन सैय्यद इस्माइल यह शारीरिक संबंध रखने के लिए वेतन रोकने और निलंबन करने की धमकी देते थे. पश्चात सैय्यद ने फर्जी जांच लगाकर टर्मिनेशन पत्र दिया रहने का आरोप शिकायत में है. साथ ही मिलने वाले वेतन से 40 हजार रुपए न देने पर फिर से शाला में न लेने की धमकी दी. विरोध में शिकायत देने पर शिक्षिका और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. ऐसा भी आरोप शिकायत में किया गया है.