महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोमवार से राज्य में खुलेंगी शालाएं

मंत्रिमंडल की बैठक में हुआ निर्णय

मुंबई/दि.20- राज्य में सभी शालाओं को आगामी सोमवार 24 जनवरी से शुरू किया जायेगा. इस आशय की जानकारी राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड तथा शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि, कई अभिभावकों, शिक्षा विशेषज्ञों व समाज माध्यमों के जरिये नागरिकों द्वारा शालाएं शुरू करने की बडे पैमाने पर मांग की जा रही थी. ऐसे में स्थानीय स्तर के कई प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं को दोबारा खोलने के बारे में निर्णय लेते हुए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया.
इस संदर्भ में शालेय शिक्षा विभाग द्वारा एक प्रस्ताव मुंख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के समक्ष पेश करते हुए शालाओं को दुबारा शुरू करने का निवेदन किया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि, जिन स्थानों पर संक्रमित मरीजों की संख्या कम होगी, वहां सीईओ, जिलाधीश व विभागीय आयुक्त को शालाएं खोलने के संदर्भ में निर्णय लेने का अधिकार दिया जाये.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा आगामी 15 फरवरी तक सभी स्कुलों व कॉलेजों को बंद रखने के संदर्भ में निर्णय लिया गया था. जिसकी वजह से विगत 20 दिनों में सभी स्कुल व कॉलेज बंद है और ऑनलाईन पढाई चल रही है. किंतु अब अभिभावकों व शिक्षा संस्था संचालकों सहित विद्यार्थियों द्वारा की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य के शालेय शिक्षा विभाग ने 24 जनवरी से शालाओं को दुबारा शुरू करने का निर्णय लिया है.

Back to top button