महाराष्ट्र

शालीमार एक्सप्रेस का ओवर हेड वायर टूटने से खलबली

रेल यातायात बाधित होने से अनेक ट्रेन चली देरी से

नागपुर /दि. 30– शालीमार एक्सप्रेस का ओएचई वायर टूटने से नागपुर-हावडा रेल मार्ग का यातायात बाधित हो गया. शुक्रवार को दोपहर को कामठी के निकट यह घटना घटित हुई. काफी समय तक रेल कर्मचारियों ने परिश्रम कर उसे दुरुस्त किया तब रेल यातायात पूर्ववत हुआ. तब तक यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पडा.
कामठी के रमानगर रेलवे चौकी के पास 564 लेवल क्रोसिंग पर लोकमान्य तिलक शालिमार एक्सप्रेस का पेंटो ओएचई अटक गया और इस कारण वह टूटकर नीचे गिर गया. इस कारण यह ट्रेन वहीं रुक गई. यह बात ध्यान में आते ही इस मार्ग के दोनों तरफ के आवागमन की ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिए बंद किया गया. इस कारण ट्रेन नंबर 12151 समरसता एक्सप्रेस, 12222 हावडा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस जो कामठी की तरफ रवाना हुई थी. उन ट्रेनों को वहीं पर रोक दिया गया. ओएचई टूटने की बात पता चलते ही रेलवे के वरिष्ठ अभियंता सहित कर्मचारियों का दल वहां पहुंच गया. वायर क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे दुरुस्त करने के लिए काफी समय लगने की बात ध्यान में आते ही डाऊन लाइन बंद रख ऑफलाइन शुरु की गई. इसी लाइन से दोनों तरफ की ट्रेनों को पास किया गया. करीबन डेढ घंटे के अथक परिश्रम के बाद ओएचई की दुरुस्ती करने को सफलता मिली. दुरुस्ती के काम में विलंब होने से ट्रेन नं. 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, 12409 रायगढ-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 08282 बिलासपुर स्पेशल, 09714 बालाघाट मेमू ट्रेन प्रभावित हुई. मुंबई-हावडा एक्सप्रेस को भी काफी समय तक नागपुर स्टेशन पर रोका गया था.

Back to top button