अमरावतीमहाराष्ट्र

खस्ताहाल डोमक मार्ग पर लगाया बेशरम का पौधा

ग्रामवासी व विद्यार्थियों का आंदोलन

* प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का किया निषेध
चांदूर बाजार/दि.4-डोमक से गणोजा मार्ग विगत कई वर्षों से बद से बदतर हो गया है. खस्ताहाल मार्ग के कारण यहां कई हादसे हो रहे है. स्कूल छात्रों एवं ग्रामवासियों को वर्षों से इस खस्ताहाल मार्ग से आवागमन करना सिरदर्द बन गया है. प्रशासन व जनप्रतिधियों को इस बारे में अवगत कराने पर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाने से आखिरकार त्रस्त ग्रामवासियों व विद्यार्थियों ने डोमक व गणोजा मार्ग पर बेशरम का पौधा लगाकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का निषेध किया. आगामी 26 जनवरी तक डोमक से गणोरा रोड का काम पूरा नहीं हुआ तो संपूर्ण गांव निषेध करते हुए रोड पर आत्मदाह करेंगे, यह चेतावनी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को दी है.
ग्रामवासियों का कहना है कि, विगत 11 वर्षों से डोमक से गणोजा रोड दुर्दशा का शिकार हुआ है. इस मार्ग की मरम्मत करने की ओर प्रशासन व जनप्रतिधियों की अनदेखी हो रही है. खस्ताहाल मार्ग के कारण बच्चों, ग्रामीणों व मरीजों को अपनी जान जोखीम में डालकर आना-जाना करना पड रहा है. उक्त समस्या के बारे में प्रशासन व जनप्रतिधियों से कई बार पत्राचार किया गया, किंतु अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए.

Back to top button