पुणे./ दि.21 – वसंतदादा शूगर इंस्टीट्युट की 46 वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा आज मांजरी बुजरुक में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता के तहत शुुरु हुई. जिसमें प्रमुख अतिथि के तोैर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, शरद पवार एक ऐसे नेता है, जिनके मुंह में हमेशा शक्कर रहती है. साथ ही पवार साहब के साथ रहते-रहते राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने भी अपने मुंह में शक्कर रखना सीख लिया है.
इस समय सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि, कोविड काल के दौरान राज्य के शक्कर कारखानों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई. इसके अलावा गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए राज्य सरकार अपनी ओर से हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. जिसके तहत राज्य सरकार ने 31 लाख किसानों को कर्जमाफी दी है और सिंचाई विभाग के 18 प्रकल्पों के काम को गतिमान किया है.