महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार के काफिले का एक्सीडेंट

टला अनर्थ, आपस में टकराई गाडियां

जलगांव/दि.03– राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार के काफिले की गाडियां यावल तहसील के किनगांव में टकरा गई. जिससे बडा अनर्थ तो टल गया. किंतु गाडियों का काफी नुकसान हुआ. यह घटना उस समय हुई जब शरद पवार चोपडा की सभा संपन्न कर भुसावल की तरफ जा रहे थे. एक गति अवरोधक पर उनकी गाडी धीमी होते ही पीछे की चार गाडियां आपस में टकरा गई. काफी नुकसान इन गाडियों का हुआ.

Back to top button