महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार कोविड पॉजीटीव

मुंबई/दि.24– राज्य के वरिष्ठ नेता तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार कोविड पॉजीटीव पाये गये है. जिसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए उन्होंने हाल-फिलहाल के दिनों में अपने संपर्क में आये सभी लोगों से अपनी कोविड टेस्ट करवाने और आवश्यक सतर्कता बरतने का आवाहन किया है.
इस संदर्भ में ट्विटर के जरिये जानकारी देते हुए शरद पवार ने अपनी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव रहने की बात कही. साथ ही यह भी बताया कि, वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपना इलाज करवा रहे है और फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
बता दें कि, करीब एक माह पूर्व 29 दिसंबर 2021 को शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले एवं दामाद सदानंद सुले की कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटीव आयी थी. राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के कोविड संक्रमित रहने की जानकारी मिलते ही राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस ने शरद पवार के स्वास्थ्य का हालचाल जानते हुए उन्हें जल्दी ठीक हो जाने हेतु शुभकामनाएं दी. साथ ही ट्विटर के जरिये अपनी भावनाएं भी व्यक्त की.

Back to top button