महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शरद पवार ने मारा ताना-ऐतिहासिक काम हो गया

शिंदे-भाजपा विज्ञापन विवाद पर बोले

मुंबई/दि.16- राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शिंदे-भाजपा युति के बीच विज्ञापन विवाद पर करारा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हमें भी अब पता चला. महराष्ट्र का यह अहोभाग्य है. अंत्यत लोकप्रिय मुख्मंत्री के रुप में एक व्यक्ति के बारे में प्रशंसा का विज्ञापन उनका कौनसा शुभचिंतक दे रहा है, यह हमें पता नहीं. हम तो सोचते थे कि यह जो सरकार बनी है उसमें बडी संख्या भाजपा की है. विज्ञापन के कारण हमारा ज्ञान बढा कि भाजपा का इसमें योगदान अधिक नहीं है, अन्य घटकों का है. महाराष्ट्र को बताने का ऐतिहासिक कार्य इस विज्ञापन के माध्यम से हुआ है. पवार ने शिंदे-भाजपा पर कई फिकरे कसे.
पवार ने प्रकाश आंबेडकर की बहुजन विकास आघाडी पर भी टिका टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि वंचित पैर में पैर डालने के लिए तैयार की गई बी टीम है. उन्होंने कहा कि, पिछली बार का चुनाव याद करे तो हमें थोडा धक्का लगा था. नुकसान सहन करना पडा था. यह नुकसान वंचित से करवाया गया था. लोकशाही मेें सभी को अधिकार है कोई कहीं भी जाकर काम कर सकता है. किंतु महाराष्ट्र में स्वयं लडते हुए भी दूसरी एक-दो टीम तैयार करनी पडती है. पैर में पैर डालने के लिए राजनेताओं की यह बी टीम होती है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के महाराष्ट्र में अपनी पार्टी लाँच करने के बारे में पूूछे गए सवाल पर पवार ने बी टीम वाला उत्तर दिया.

Related Articles

Back to top button