शरद पवार ने की पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
ऑपरेशन सिंदूर ’ को लेकर दी प्रतिक्रिया

मुुंबई /दि.7- पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की जाने गई. आतंकी हमले का बदला लेने और उन्हें मुंह तोड जवाब देने कल मध्य रात 1.30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अंतर्गत भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान पर मिसाइल से हमला किया. हमले में लगभग 9 आतंकवादियों के अड्डे ध्वस्त कर दिए गये और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया. भारतीय सेना द्बारा की गई इस कार्रवाई को लेकर देशभर के नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया. वहीं राकां सुप्रीमों शरद पवार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बार प्रशंसा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने आज सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय नेतृत्व और भारतीय सेना में किसी प्रकार का अंतर नहीं है. यह पूरी दुनिया के समझ में आया. आज संपूर्ण देश एयरफोर्स के पीछे खडा है. आतंकवादियों के हमले में निर्दोष बहनों का सिंदूर उजड गया. भारत सरकार ने आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ मिशन का नाम दिया. वह योग्य है. आज संपूर्ण देश सेना के साथ खडा है. देशवासियों को भी इसमें सहकार्य करना होगा. ऐसा भी शरद पवार ने कहा.