महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुश्तीगिर परिषद में शरद पवार को धक्का, भाजपा प्रत्याशी बनेंगा अध्यक्ष

रामदास तडस का अविरोध चयन होगा

मुंबई/दि.26 – कुछ दिनों पहले ही शरद पवार अध्यक्ष रहने वाली महाराष्ट्र कुश्तीगिर परिषद बर्खास्त की गई थी. भारतीय कुश्ती संगठन नई दिल्ली की सालाना बैठक में यह निर्णय लिया गया था. उसके बाद अब कुश्तीगिर परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लिये जाएंगे. भाजपा के रामदास तडस का कुश्तीगिर परिषद के अध्यक्ष पद पर चयन होने की बात स्पष्ट हो गई है.
महाराष्ट्र कुश्तीगिर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 3 लोगों ने आवेदन किये थे. उनमें से 2 लोगों ने आवेदन पीछे लिये, जिससे यह चुनाव अविरोध होगे. काकासाहब पवार व धवलसिंग मोहिते पाटील ने आवेदन पीछे लेने से अब रामदास तडस का अविरोध चयन निश्चित हुआ है.

Back to top button