महाराष्ट्र

मराठा कोटा मुद्दे को लेकर शरद पवार का शिंदे पर तंज

कहा-वादा पूरा नहीं सकते हैं, तो नहीं करना चाहिए

रायगढ/दि.28– मराठा आरक्षण मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यदि वादा पूरा नहीं कर सकते हैं तो नहीं करना चाहिए. मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए जालना जिला स्थित अपने पैतृक गांव अंतरवाली सराटी में बुधवार से मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे के आमरण अनशन शुरू करने के मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आई है.

पवार ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, जरांगे ने मराठा समुदाय के लिए आरक्षण और अन्य मांगों पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री और उनके सहकर्मियों की उनके (जरांगे और उनके समर्थकों) के साथ बातचीत हुई थी. मुझे नहीं मालूम कि क्या बातचीत हुई, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने 30 दिनों की समयसीमा दी थी. बाद में इसे (10 दिनों के लिए) बढ़ा दिया गया. उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनका काम उस अवधि के दौरान किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button