मुंबई/दि.११ – नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को मीडिया में चल रही उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस यानी यूपीए के अध्यक्ष बन सकते हैं. पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि मीडिया में पवार के यूपीए की कमान संभालने की तथ्यहीन खबरें चल रही हैं. उन्होंने कहा, एनसीपी स्पष्ट करना चाहती है कि यूपीए के सहयोगियों के बीच ऐसे किसी प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हो रही उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, उनको किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के मकसद से कुछ लोगों ने फैलाया है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को ही कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं. राउत ने मीडिया से कहा कि पवार के पास बहुत अनुभव है और उन्हें देश के मुद्दों का ज्ञान है तथा वह जनता की नब्ज जानते हैं. उन्होंने कहा, उनके पास राष्ट्र का नेतृत्व करने की पूरी काबिलियत है.
यूपीए के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलों के जवाब में राउत ने कहा, राजनीति में कुछ भी हो सकता है. आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा.