शरद पवार का अपनी ही सरकार को ‘बूमरैंग’
बोले : विधायकों को मुफ्त घर देना ठीक नहीं
मुंबई/दि.28– राज्य के विधायकों को नि:शुल्क घर देने के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा लिया गया निर्णय काफी विवादास्पद साबित हो रहा है और इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड रहा है. वही अब इस मामले को लेकर महाविकास आघाडी सरकार के नेता व राकांपा के मुखिया शरद पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो राज्य सरकार के लिए ‘बूमरैंग’ साबित हुई है. शरद पवार ने राज्य सरकार के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि, इस तरह विधायकों को मुफ्त घर देना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है.
शरद पवार ने केवल विधायकों के लिए गृहनिर्माण योजना साकार किये जाने के लिए विरोध दर्शाते हुए कहा कि, अलग-अलग गृहनिर्माण योजनाओं में विधायकों के लिए निश्चित कोटा आरक्षित रखा जा सकता है. लेकिन इसमें भी उस योजना के तहत बनाये जानेवाले घरों की योग्य कीमत लेकर ही घर दिये जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वे इस संदर्भ में अपनी पार्टी के मंत्रियों के साथ जल्द ही चर्चा करेेंगे.