शरद पवार की पार्टी राज्य में केवल साढे तीन जिलों तक सीमित
सिर्फ गली की राजनीति करते हैं पवार व उनकी पार्टी
* नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस का कथन
मुुंबई/दि.15- शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी केवल पश्चिम महाराष्ट्र के साढे तीन जिलों तक ही सीमित है. उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में कितनी भी हवा बनाई, किंतु उन्हें राजनीति करने के लिए अपनी ‘गली’ में ही आना पडता है. पवार की पार्टी का नाम भले ही राष्ट्रवादी है, किंतु उनकी पार्टी राष्ट्रव्यापी नहीं है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के गोवा प्रदेश चुनाव प्रभारी व राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने किया है.
एक न्यूज चैनल को दिये गये साक्षात्कार में राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने गोवा में भाजपा के प्रतिस्पर्धियों पर टीका करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, शरद पवार की पार्टी का मामला ‘पानी तेरा रंग कैस, जिसमें मिलाये उसके जैसा’ की तरह है. पवार कभी समाजवादी पार्टी से नजदिकी साधते है, तो कभी तृणमुल कांग्रेस के पास जाते है. उनकी पार्टी का कोई राष्ट्रीय अस्तित्व नहीं है और उनके पास कोई राष्ट्रीय विचार भी नहीं है. भले ही उनकी पार्टी का राष्ट्रवादी कांग्रेस है, किंतु वे पश्चिम महाराष्ट्र तक ही सीमित है. साथ ही उन्होंने गोवा में भाजपा की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि, भाजपा कभी भी किसी चुनाव को हलके में नहीं लेती. किंतु अभी यह तय नहीं हुआ है कि, गोवा में भाजपा की प्रतिस्पर्धा किससे है, क्योंकि फिलहाल सभी विरोधी दल आपस में लडते हुए अपने आप को बडा दिखाने का प्रयास कर रहे है. एक बार विरोधियों की आपसी लडाई निपट जाये, तो हम तय करेंगे कि, हमारी लडाई निश्चित तौर पर किसके साथ है.