महाराष्ट्र

शतरंज स्पर्धा में मेलघाट का शौर्य मालवीय चैम्पियन

पटना के नॅशनल स्कूल चैम्पियनशीप में पाई सफलता

धारणी/दि.15-अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित नॅशनल चेस स्कूल चैम्पियनशीप में धारणी के शौर्य पंकज मालवीय ने फाइनल राउंड में रैकिंग प्राप्त की है. शौर्य की इस सफलता पर सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. अंडर-9 आयुगट में धारणी के शौर्य मालवीय ने पटना में हुई राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में 119 वां रैंक प्राप्त कर मेलघाट का नाम रोशन किया है.

Back to top button