वह तंबाखू नहीं, मसाला इलायची थी
पुडी मामले को लेकर मंत्री शंभूराजे देसाई का खुलासा
मुंबई /दि.25- राज्य विधान मंडल के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है. लेकिन इससे एक दिन पहले राज्य के उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराज देसाई को उनके सहयोगी विधायक भरत गोगावले द्बारा सदन में एक पुडिया दिए जाने का विषय काफी चर्चित रहा है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके चलते ठाकरे गुट की ओर से विधायक आदित्य ठाकरे ने इन दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस समय मुख्यमंत्री सदन में अपना व्यक्तत्व दे रहे थे, तब सरकार में शामिल दो लोग एक दूसरे को पुडी (तंबाखू) पास कर रहे थे. इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी करते हुए मंत्री शंभूराजे देसाई ने कहा कि, वह तंबाखू की नहीं, बल्कि मसाला इलायची की पुडी थी. साथ ही सबसे खास बात यह है कि, वे और भरत गोगावले तंबाखू खाते ही नहीं, यह बात सभी जानते है. ऐसे में विपक्ष द्बारा लगाए जाने वाले आरोप में कोई तथ्य नहीं है.
साथ ही विधायक आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि, जिस युवा नेता ने इस छोटी सी बात को इतना बडा तुल दिया है. उस युवा नेता ने बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि के बाद शायद ही किसी किसान के खेत को भेंट दी होगी और विधानसभा मेें किसानों से संबंधित कोई मुद्दा उठाया होगा. बल्कि वे इधर-उधर की फिजूल बाते करते हुए अपना और राज्य की जनता का समय नष्ट कर रहे है.