महाराष्ट्रयवतमाल
गाज गिरने से भेड पालक की मौत
यवतमाल जिले के बाभुलगांव तहसील में आनेवाले अल्लीपुर खेत शिवार की घटना
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/04/Untitled-9-copy-27.jpg?x10455)
तलेगांव दशासर/दि.10– तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से यहां के 21 वर्षीय युवा भेड पालक की मौत हो गई. यह घटना रविवार 9 जून की शाम 5.30 बजे के दौरान यवतमाल जिले के बाभुलगांव तहसील में आनेवाले अल्लीपुर खेत शिवार में हुई.
जानकारी के मुताबिक तलेगांव के वार्ड नं. 6 निवासी भेड पालक करण हरिभाऊ शिंदे शनिवार को अपने भेड लेकर बाभुलगांव तहसील के कोठा फत्तेपुर, बेंबला प्रकल्प के पास खेत शिवार में गया था. रविवार की शाम अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान गाज गिरने से करन शिंदे की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही तलेगांव पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया. लेकिन घटनास्थल बाभुलगांव थाना क्षेत्र में आता रहने से वहां का पुलिस दल घटनास्थल पहुंच गया था. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.