बुलढाणामहाराष्ट्र

आज से दो दिन शेगांव मंदिर पूरी रात खुला रहेंगा

गजानन महाराज प्रकट दिन

बुलढाणा /दि.19– विदर्भ की पंढरी शेगांव के संत गजानन महाराज का 147 वां प्रकट दिन राज्य सहित संपूर्ण देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे देश से लाखों श्रद्धालु शेगांव नगरी में दर्शन के लिए पहुंचते है. भक्तगणों की होने वाली भीड को ध्यान में रखते हुए असुविधा टालने के लिए संस्थान की तरफ से बुधवार 19 फरवरी की रात तथा प्रकट दिन 20 फरवरी की रात ऐसे दो दिन गजानन महाराज का मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पूरी रात खुला रखा जाने वाला है.
20 फरवरी 2025 को श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन समारोह संपन्न होने वाला है. साथ ही संस्थान की तरफ से भक्तों की सुविधा के लिए गजानन महाराज के दर्शन के लिए एकतरफा मार्ग किया गया है. इसमें दर्शन खिडकी और श्रीमुख दर्शन, महाप्रसाद, पारायण मंडप, श्री की गादी व पलंग तथा औदुंबर दर्शन की व्यवस्था की गई है. साथ ही भक्तों की सुविधा के लिए संस्थान के भक्त निवास में नियमानुसार अल्प दर में रहने की व्यवस्था हमेशा की तरह शुरु है.

Back to top button