मुंबई./दि.२१ – भाजपा विधायक आशीष शेलार ने शुक्रवार को कहा कि, क्षमतावान मराठा समाज की महिला को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. शेलार ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के सामने यह बातें कही. शेलार का इशारा पवार की बेटी तथा राकांपा सांसद सुप्रिया सुले की ओर था. गुरुवार को पत्रकार विजय चोरमारे की पुस्तक ‘कर्तृत्ववान मराठा स्त्रियां‘ का विमोचन हुआ. इस मौके पर शेलार ने कहा कि, क्षमतावान मराठा समाज की महिला महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री बने. यह अपेक्षा रखने वाला समाज का एक बडा वर्ग है. इसको मेरा भी शत-प्रतिशत समर्थन होगा. शेलार ने पवार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, पवार बडे दिल के बडे नेता है. शेलार के मराठा समाज की महिला को मुख्यमंत्री बनने वाले बयान के कई राजनीति मायने निकाले जा रहे हैं. राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के वर्तमान उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुख्यमंत्री बनने की हसरत किसी से छिपी नहीं है. दूसरी ओर राकांपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर सुप्रिया के नाम की चर्चा गाहे-बगाहे होती रहती हैं. दूसरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है. उन्होंने साल २०१९ के विधानसभा चुनाव में ‘मैं दोबारा आउंगा‘ का नारा भी दिया था.