महाराष्ट्रयवतमाल

कपास खरीदी केन्द्र शुरू किए जाने किसानों का ‘शिदोरी’ आंदोलन

जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दिया धरना

यवतमाल/दि.2– सोयाबीन व कपास की फसल को गारंटी मूल्य के अनुसार दाम तथा जिले में कपास संकलन केन्द्र शुरू किए जाने की मांंग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शेतकरी वारकरी संगठना द्बारा शिदोरी आंदोलन किया गया. किसानों ने आंदोलन स्थल पर अपने घरों से लायी गई मिठाई रहित शिदोरी खाकर काली दिवाली मनाई और धरना देते हुए ‘मोदी तुम होश में आओ’, ‘कपास की आयात बंद करोे’ के नारे दिए.
किसानों का कहना था की सरकार द्बारा कपास खरीदी केन्द्र शुरू न किए जाने से किसानों को अपनी सोयाबीन व कपास की फसल व्यापारियों को बेचनी पड रही है. व्यापारी द्बारा उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है और सरेआम उनकी लूट की जा रही है. व्यापारियों द्बारा की जा रही लूट को रोकने व कपास खरीदी केन्द्र शुरू करने की मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने संगठना अध्यक्ष सिंकदर शहा के नेतृत्व में आंदोलन किया गया और सरकार का निषेध व्यक्त किया गया. इस समय किसान नेता सिकंदर शहा, विजय निवल, अशोक भूतडा, पवन थोटे, प्रवीण कांबले, बालासाहब जीवने, श्रीराम डंगारे, दादाराव घोडे, रामदास शिंदे, दीपक मडसे, अविनाश रोकडे, विश्वनाथ फुफरे, रूशांत, पिंपलकर, नारायण अलगधरे, ना. बा. आगलावे, मोरे महाराज, मनोज पाचघरे सहित किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button