महाराष्ट्र

ठाकरे गुट को जय महाराष्ट्र करने के बाद शिल्पा बोडखे का शिंदे गुट में प्रवेश

मुंबई /दि. 27– शिवसेना उबाठा गुट की पूर्व विदर्भ महिला आघाडी संपर्क प्रमुख और पार्टी की प्रवक्ता शिल्पा बोडखे ने कुछ दिन पूर्व पार्टी के महिला नेतृत्व पर आरोप करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते समय उन्होंने विशाखा राऊत और रंजना नेवालकर पर अनेक आरोप किए. साथ ही नेवालकर पर टिप्पणी भी की थी. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शिंदे गुट में प्रवेश किया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजुदगी में उन्होंने शिंदे गुट में प्रवेश किया. इस बाबत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने एक्स खाते से जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट पर कहा है कि, उबाठा गुट की पूर्व विदर्भ महिला संपर्क संगठक और प्रवक्ता प्रा. शिल्पा बोडखे ने आज वर्षा बंगले पर पहुंचकर अपने हाथ में भगवा लेते हुए शिवसेना में प्रवेश किया. इस अवसर पर उनका पार्टी में स्वागत कर उन्हें आगामी सामाजिक और राजनीतिक सफर के लिए शुभेच्छा दी गई. उन्होंने आगे कहा कि, विदर्भ में शिवसेना बढाने, आम जनता तक पार्टी को पहुंचाने का काम प्रामाणिक रुप से बोडखे ने किया था. इसी तरह प्रामाणिकता से पार्टी का काम वें करती रहें और हिंदू हृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के हिंदुत्व के विचार हर नागरिक तक पहुंचाएं. शिल्पा बोडखे के शिंदे गुट में प्रवेश के समय विधान परिषद की उपसभापति निलम गोर्‍हे उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button