शिवसेना पर दावा सिद्ध करने शिंदे व ठाकरे गुट आमने-सामने
चुनाव आयोग को सौंपे प्रतिज्ञा पत्र
मुंबई -दि.26 शिवसेना को लेकर उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे गुट फिर एक बार आमने-सामने आये है. दोनों ही गुटों ने शिवसेना पर दावा सिद्ध करने हेतु चुनाव आयोग को प्रतिज्ञा पत्र सौंपे. चुनाव आयोग को शिवसेना ठाकरे गुट 11 लाख से अधिक प्रतिज्ञा पत्र सौंपे. जिसमें 2 से ढाई लाख प्रतिज्ञा पत्र चुनाव आयोग ने अवैध ठहराएं. साडे 8 लाख प्रतिज्ञा पत्र चुनाव आयोग कार्यालय में जमा करवाने में ठाकरे गुट ने सफलता हासिल की.
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने भी शिवसेना पर दावा सिद्ध करने हेतु लाखों सदस्यों के मार्फत समर्थन के प्रतिज्ञा पत्र चुनाव आयोग को दिये. चुनाव आयोग द्बारा दिये गये. समय के अनुसार प्रतिज्ञा पत्र जमा करवाना था. कुछ शिवसैनिकों द्बारा समय पर प्रतिज्ञा पत्र प्रस्तुत न किये जाने पर प्रतिज्ञा पत्रों को अवैध ठहराया गया. ठाकरे ग्ट ने साडे 8 लाख सदस्यों के प्रतिज्ञा पत्र चुनाव आयोग दिल्ली को भिजवाये. एकनाथ शिंदे व कुछ शिवसेना विधायकों द्बारा बगावत किये जाने के पश्चात चुनाव आयोग ने धनुष्यबाण चुनाव चिन्ह जब्त कर लिया था. इस चुनाव चिन्ह पर दोनों ही गुटों ने दावेदारी पेश की. जिसमें चुनाव आयोग को दोनों ही गुट की ओर से प्रतिज्ञा पत्र भिजवाये गये.