अजित पवार के सामने ही शिंदे ने गिनाई मविआ सरकार की कमियां
बोले ढाई साल में नहीं हुआ कोई काम, कई योजनाएं हुई बंद
मुंबई/दि.7 – आज मुंबई में राज्य सरकार द्बारा गिरणी कामगारों को घरकुलों का वितरण किया गया. इस समय राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार भी उपस्थित थे. इस समय गिरणी कामगारों को उनके घरकुलों की चाभी का वितरण करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, शिंदे-फडणवीस सरकार आने से पहले विगत ढाई वर्ष के दौरान राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ. बल्कि मविआ की सरकार ने कई योजनाओं को बंद भी कर दिया था. लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहले उन योजनाओं को शुरु किया और राज्य के विकास को गति भी दी. विशेष उल्लेखनीय है कि, मौजूदा राज्य सरकार में विगत दिनों ही शामिल होकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले राकांपा नेता अजित पवार इससे पहले राज्य की मविआ सरकार में भी उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री हुआ करते थे और उनके ही सामने सीएम शिंदे ने उनकी पूर्ववर्ती सरकार की कमियां गिना डाली.