शिंदे गुट क्या जाने निष्ठा, गुमराह कर रहे खाकर …
सेना नेता अरविंद सावंत की जुबान फिसली
* ट्विटर पर की निम्न स्तरवाली टिप्पणी
मुंबई/दि.1- इस समय दहशरा सम्मेलन को लेकर उध्दव ठाकरे गुट और शिंदे गुट में अच्छी-खासी जुबानी जंग चल रही है और दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. लेकिन आज शिंदे गुट पर टिका-टिप्पणी करते समय उध्दव ठाकरे गुट के नेता अरविंद सावंत ने बेहद निम्नस्तरीय बात कही है. सावंत ने ट्विटर के जरिये शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘शिंदे गुट क्या जाने निष्ठा, गुमराह कर रहे खाकर …’ साथ ही उन्होंने शिंदे गुट के लिए लाचार, बेईमान व कचरा जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया. ऐसे में अब एक बार फिर दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, इस बार शिवसेना के दोनों गुटों ने दशहरा सम्मेलन के लिए अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर लगा रखा है और अपने सम्मेलन में ही अधिक से अधिक भीड इकठ्ठी करने के लिए दोनों गुट जमकर प्रयास कर रहे है. वहीं शिंदे गुट के नेताओं ने पहले ही यह ऐलान कर दिया है कि, दशहरा सम्मेलन में इकठ्ठा होनेवाली भीड ही बता देगी कि, असली शिवसेना कौन है. इसी दावे पर जवाब देते हुए आज अरविंद सावंत ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए ट्विट किया. ऐसे में अब शिंदे गुट द्वारा इस पर क्या जवाब दिया जाता है, इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है